Haritima : The Environmental Society Of Hansraj College

HARITIMA

THE ENVIRONMENTAL AWARENESS SOCIETY

HANSRAJ COLLEGE, UNIVERSITY OF DELHI

हमारा मित्र – पर्यावरण

By-

Keshav Soni 

पर्यावरण है हमारा रक्षक,

प्लास्टिक है इसका भक्षक।

प्रदूषण का यह ले रहा रूप,

फिर भी सबको भाता खूब।।

 

बीमारियों की है यह खान,

पर्यावरण में अशुद्धता है इसकी पहचान।

प्रदूषण को बुलाता है यह,

पर्यावरण को रुलाता है यह।

 

धरती पर यह गंदगी फैलाता,

प्रकृति को कुरूप बनाता ।

प्लास्टिक का ऐसा उपयोग,  पर्यावरण के लिए है अनुपयोग ।।

 

तो आओ मिलकर कसम यह खाएँ,

पर्यावरण को स्वच्छ बनाएँ ।

प्लास्टिक का करें बहिष्कार,

और पर्यावरण को शुद्ध कर प्रदूषण से दिलाएं निजात।।

 

इसी में है हम सबकी भलाई,

अब तो समझो, सम्भलो व अपनाओ मेरे भाई।

प्लास्टिक को हटाना है, पर्यावरण को बचाना है,

व देश को प्रदूषण मुक्त बनाना है।।

By-

Keshav Soni

B.A. programme, 3rd Year

Shyamlal College E

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!